मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट स्थित एक निजी आवासीय स्कूल के दसवीं पास छात्र गुरुवार को कम अंक आने और कमपार्टमेंट लगने पर आक्रोशित हो गये। उन्होंने शेखपुर चौक के पास दोपहर साढ़े ग्यारह बजे सड़क जाम कर दिया। छात्रों ने स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर पैसे लेकर पास कराने का आरोप लगाया है। बाद में पुलिस के आश्वासन पर दोपहर साढ़े बारह बजे जाम हटाया जा सका।
आवासीय स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्रों ने बताया कि उन्होंने मुशहरी स्थित स्कूल से फार्म भरा था। स्कूल की गड़बड़ी से ऐसी स्थिति हुई। स्कूल से 120 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 17 छात्रों को कमपार्टमेंट लगा है। 30 से 60 प्रतिशत के बीच लगभग 30 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
शेखपुर चौक के पास लगभग 60 छात्रों ने आगजनी की और बांस लगाकर सड़क जाम कर दिया। हाथ में दसवीं छात्र को न्याय दो आदि श्लोगन लिख रखे थे। सड़क जाम के दौरान स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र वरीय अधिकारी के आने की मांग करने लगे। इसी बीच अहियापुर पुलिस ने पहुंच कर छात्रों को समझाने बुझाने के बाद वे जाम हटवाया।
स्कूल के छात्र सचिन कुमार, रत्नेश कुमार, किटू कुमार,अनुराग कुमार, रौनक, प्रियम, गौरव, मधुकर कुमार, सत्यम कुमार,ऋषि कुमार, सिराज, विनायक कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रशांत गौरव, अंनुश कुमार आदि ने आरोप लगाया कि नहीं पढ़ने वाले छात्रों को अधिक अंक दिया गया है, जबकि पढ़ाई करने वाले छात्रों को कम अंक दिया गया है। वहीं कमपार्ट में डाल दिया गया है। पैसा लेकर छात्रों को अधिक अंक देने का काम किया गया है।
स्कूल के निदेशक ने पैसा लेकर पास करने की बात से इंकार किया है। छात्रों को कम अंक आने पर वे खुद दुखी है। उन्होंने कहा कि छात्रों की हर मदद करने के लिए वे तैयार हैं। उन्होंने बताया कि 90 से 95 प्रतिशत के बीच चार छात्र उतीर्ण है। 17 छात्र को कमपार्ट लगा है। 30 से 60 प्रतिशत के बीच 30 छात्र और 60 से 90 के बीच 69 छात्र उतीर्ण हुए हैं।
उन्होंने बताया कि स्कूल के तीन साल के प्रीवियस रिकार्ड के आधार पर रिजल्ट दिया गया है। जो छात्र रिजल्ट से संतृष्ट नहीं हैं वे एपियर हो सकते हैं। मेरिट के आधार पर परीक्षा देनी है तो 16 अगस्त से 19 सितम्बर तक परीक्षा होगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
Be First to Comment