मुजफ्फरपुर। कोलकाता फैशन बाजार शोरूम में एक से बढ़कर एक आधुनिक कपड़ों की रेंज उपलब्ध है। यहां पर अलग-अलग ब्रांड्स के रंग-बिरंगे कपड़ों की काफी आकर्षक रेंज है। मनपसंद टी-शर्ट, जिंस, शर्ट, पैंट, फ्रॉक, फ्रॉक शूट, सलवार, दुपट्टा, पायजामा आदि ग्राहकों को लुभा रहा है। नन्हें-मुन्ने,व्यस्क और महिलाओं के विभिन्न परिधान उपलब्ध हैं।
मुजफ्फरपुर शहर के सरैयागंज स्थित कोलकाता फैशन बाजार प्रतिष्ठान के मालिक शंकर गोयल और मैनेजर मनशू राज वर्मा ने बताया कि शोरूम में ग्राहकों के लिए सभी रेंज में आधुनिक कपड़े उपलब्ध हैं। श्री वर्मा ने बताया कि स्पार्की, जॉकी, रेमंडस, फबब्लू, ब्यू, नोरमैन, लेमेंट, रूपा, माचो, जयदीप आदि कम्पनियों के कपड़े उपलब्ध हैं। शोरूम में टीशर्ट 299 से लेकर 1050 रुपये, शर्ट 299 से 799 रुपये के बीच उपलब्ध हैं। वहीं जिंस की कीमत 299 रुपये से लेकर 2500 के बीच है। पैंट की रेंज 249 से 849 रुपये, पायजामा 199 से 599 रुपये और ्रअंडर बियर 89 से 299 रुपये के बीच कीमत है।
शोरूम में महिलाओं के लिए भी एक से बढ़कर रेंज उपलब्ध है। फ्रॉक 149 से 899 रुपये, सलवार शूट 399 से 1599 रुपये और दुपट्टा 99 से 199 रुपये के बीच उपलब्ध है।
श्री वर्मा ने बताया कि अभी बरसात का मौसम रहने से कारोबार मंदा चल रहा है। कोरोना महामारी को लेकर दुकान बंद रहने से घाटे का कारोबार रहा। अभी दुकान खुली है तो जरूरत वाले लोग ही खरीदारी करने आ रहे हैं। बाजार मेंे अभी मात्र दस प्रतिशत ही ग्राहक हैं।
Be First to Comment