मुजफ्फरपुर। इंडियन बैंक के 115 वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को जिला स्कूल के सामने स्थित अंचल कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें बैंक के 21 कर्मचारियों और अधिकारियों ने रक्तदान किया। बैंक के स्थापना दिवस पर 15 अगस्त तक 11 जिलों के शाखाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इंडियन बैंक अंचल कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अंचल प्रबंधक रेशम लाल चराया ने बताया कि बैंक ग्राहकों की सेवा के साथ ही मानव सेवा की भी ध्यान रखती है। इंडियन बैंक के 115वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भारतीय रेड क्रॉस की मुजफ्फरपुर शाखा और रक्त अधिकोष, सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने रक्तदान कराया।
अंचल प्रबंधक रेशम लाल चराया ने बताया कि बैंक की स्थापना 15 अगस्त 1907 को हुई थी। इसी के तहत एक पखवारा तक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और बैंक का स्थापना दिवस रहने से विशेष कार्यक्रम बैंक करती है। शिविर में अंचल कार्यालय के साथ ही जिले की 14 शाखाओं के कर्मचारियों और अधिकारियों ने रक्तदान किया। अंचल कार्यालय के अंचल प्रबंधक रेशम लाल चराया,उप अंचल प्रबंधक रंजीत कुमार चौधरी, सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा आदि ने रक्तदान किया।
शिविर में रेड क्रॉस के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह, रक्त अधिकोष के पंकज कुमार गिरि, प्रेम अनिवास कुमार, बब्लू कुमार और मो.फिरोज आलम शामिल थे। बैंक की आरे से मंगलवार को 11 जिलों के शाखाओं में नि.शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुजफ्फरपुर की कन्हैली शाखा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जायेगा। इसमें बैंक के खाताधारियों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।
Be First to Comment