मुजफ्फरपुर। रेलवे सुरक्षा बल मुजफ्फरपुर ने शनिवार को सराय (वैशाली) में छापेमारी कर एक रेलवे टिकट दलाल को अवैध 67 ई टिकट के साथ धर दबोचा।उसे रविवार को सोनपुर रेलवे न्यायालय भेजेगी।दलाल के पास से एक कम्प्यूटर,दो मोबाइल एवं 1120 रुपये नगद राशि बरामद किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल मुजफ्फरपुर को गुप्त सूचना मिली थी कि सराय में अवैध रेलवे टिकट का व्यापार चल रहा है। सूचना के आधार आरपीएफ निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा ने टीम गठित किया। सराय पुलिस के सहयोग से सराय (वैशाली) स्थित कुशवाहा मार्केट में गणपति साइबर वल्र्ड में छापेमारी की। दुकान में टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दुकान से विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के बने 67 ई टिकट को जब्त किया। जिसकी कीमत 1 लाख रुपये आंकी गयी है। श्री वर्मा ने बताया अवैध रूप से तत्काल एवं प्रिमियम टिकट को बनाया गया था। गिरफ्तार दलाल दीपू कुमार पांडेय सराय निवासी है।
आरपीएफ ने दलाल के पास से एक कम्प्यूटर, प्रिंटर,सीपीओ, दो मोबाइल एवं 1120 रुपये नगद राशि बरामद किेयेा है। पुलिस के पूछताछ मे दलाल ने स्वीकार किया है कि पांच सौ एवं हजार रुपये लेकर टिकट बनाते थे। छापेमारी में सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, केके पासवान, गोकुलेश पाठक,दरोगा सुष्मिता,हवलदार सुभाष पांडेय,भरत झा,आदि शामिल थे।पुलिस रविवार को सोनपुर न्यायालय भेजेगी।
Be First to Comment