Press "Enter" to skip to content

54 बीएलओ को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार के आदेशानुसार सीवान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रखंड अंतर्गत सभी 54 बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

बड़हिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ एइआरओ सह बीडीओ संदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर  किया. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर प्रताप कुमार, संजय कुमार व संतोष कुमार सिंह ने सभी बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची के पुनरीक्षण, वैधानिक प्रावधानों व हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया.

प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने के साथ ही बीएलओ एप्प से संबंधित विधिवत जानकारियां दी गयीं उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में फॉर्म-6, 6-क, 7 एवं 8 भरवाने का अभ्यास कराया गया, साथ ही मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र भी दिया गया.

प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को पांच-पांच के समूह में बांटकर रोल प्ले, केस स्टडी और विभिन्न परिदृश्यों पर आधारित अभ्यास गतिविधियां करायी गयीं. इस मौके पर बीएलओ हरेराम कुमार, हसन रजा, कामिल हुसैन, विपिन मिश्र, धीरेंद्र कुमार, साहब यादव, अमित कुमार, सीमा देवी, सुमित्रा देवी सहित सभी 54 बीएलओ मौजूद थे.

Share This Article
More from FEMALEMore posts in FEMALE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *