एमआइटी में खराब खाने की शिकायत का मामला सामने आया है. मंगलवार की देर रात बीटेक के फाइनल ईयर की विद्यार्थियों ने कॉलेज में हंगामा किया.

छात्रों ने बताया कि लंबे समय से बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. फाइनल ईयर के लिए छात्रावास में करीब 90 से अधिक विद्यार्थी रहते हैं. लेकिन केवल 20 छात्रों के लिए ही भोजन आता है.


पिछले दिनों कि शिकायत को लेकर उन्होंने प्राचार्य से मुलाकात की थी. छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए मेस का संचालन बेहतर तरीके से किया जाएगा, लेकिन काफी दिनों के बाद इस दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.


प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि उनकी समस्याओं से कॉलेज प्रशासन जल्द ही निर्णय लेगा.



Be First to Comment