जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हम सर’कार में आते ही पहली कै’बिनेट मीटिंग में आबा’दी के हिसाब से निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करेंगे। सि’पाही भर्ती में लिखित परीक्षा को खत्म किया जाएगा। सिपाही की नियुक्तियां केवल दसवीं के अंक और शारी’रिक दक्षता के आधार पर की होगी।
पप्पू यादव ने शुक्र’वार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकारी नौकरियों में महि’लाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे वाले परि’वारों में जन्म लेनेवाली बे’टियों के नाम पर हमारी सरकार एक लाख रुपए बैंक में फिक्स करवा’एगी। सत्ता में आने के बाद हमारी पांच प्राथमि’कता होगी। दो बीघा से कम जमीन वाले परि’वारों को कैंसर, ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारियों का मुफ्त इलाज कर’वाया जाएगा और अल्ट्रासा’उंड, सीटी-स्कैन, एमआरआई टेस्ट भी फ्री होगा।
इससे पहले राज्य में बढ़ावा देने के मकसद से पप्पू यादव बिज’नेसमैन से इनकम टैक्स नहीं लेने का ऐलान कर चुके हैं। एक रैली को संबो’धित करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारी सरका’र आई तो हम राज्य में उद्यो’ग को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। इसके जो भी ज’रूरी कदम उठा’ना होगा, हम उठा’एंगे। उद्योग को आ’कर्षित करने के लिए सत्ता में आने पर बिजने’समैन से टैक्स नहीं लिया जाएगा।
Be First to Comment