अररिया: पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले अररिया के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने जिले के 1.80 किलोमीटर लंबी रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया है. बता दें कि इसके निर्माण में 45.60 करोड़ की लागत आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अररिया से एनएच 327ई होकर रानीगंज और सुपौल जाने वालो को प्रधानमंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है। ये ब्रिज अररिया के गिदरिया बैजनाथपुर रेलवे क्रासिंग पर बनाई गई है. इसके पहले लोगों को रेलवे गुमटी पार करने में घंटों जाम का सामना करना पड़ता था. कभी-कभी रेलवे क्रासिंग पार करने में दुर्घटना भी हो जाती थी।
वहीं, इस महत्वपूर्ण फ्लाई ओवर ब्रिज को लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस ब्रिज की मांग को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था. इसपर मोदी सरकार ने गंभीरता दिखाई और सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से गिदरिया बैजनाथपुर स्थित एनएच 327 ई पर बने 1.80 किलोमीटर लंबे ब्रिज का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि ये ओवर ब्रिज सिर्फ अररिया ही नहीं सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और पटना जाने वाले वाहनों के लिए सफर को आसान कर देगी. इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Be First to Comment