Press "Enter" to skip to content

बिहार के मौसम पूर्वानुमान मॉडल को देखने इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ आएंगे बिहार

पटना: बिहार के मौसम पूर्वानुमान मॉडल को अब पूरा देश अपनाएगा। इसकी तैयारी हो रही है। शीघ्र ही बिहार मॉडल को देखने इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ बिहार आएंगे। योजना एवं विकास विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। इस समय प्रदेश में पांच दिनों के मौसम का सटीक पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है। कुछ दिन पहले नासा के वैज्ञानिक भी बिहार का मौसम केंद्र देखने आये थे।

Bihar Weather Alert: Rain in bihar by strong wind and thunder Patna  Meteorological Department issued alert for 48 hours ann | Bihar Weather  Alert: पटना समेत कई जिलों में तेज हवा के

बिहार मॉडल की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर पंचायत से हर 15 मिनट पर मौसम पूर्वानुमान की जानकारी आती है। एक पंचायत से दिनभर में 96 बार डाटा आता है। सभी पंचायतों से दिनभर में 80 हजार से अधिक डाटा संकलित किए जाते हैं। ‘मौसम बिहार’ से राज्य की सभी पंचायतें जुड़ी हुई हैं। इसका विस्तार गांवों तक किया जाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल 27 मई को बिहार मौसम सेवा केंद्र का शुभारंभ किया था। उन्होंने एक मोबाइल एप का भी लोकार्पण किया था। इससे पंचायत स्तर की मौसम की सटीक जानकारी पांच दिन पहले किसानों और आमलोगों को दी जा रही है।

मौसम पूर्वानुमान को लेकर बिहार मॉडल की प्रशंसा अमेरिका और नीदरलैंड भी कर चुके हैं। अमेरिका ने मौसम पूर्वानुमान को लेकर बिहार के कार्यों की जमकर प्रशंसा की है। पिछले दिनों योजना एवं विकास विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव अरूनीश चावला की पहल पर निदेशक संजय पंसारी नीदरलैंड व अमेरिका गए थे।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *