Press "Enter" to skip to content

पटना मेट्रो का काम इस महीने तक होगा पूरा, बैरिया में बनेगा डिपो

पटना: पटना मेट्रो रेल डिपो का काम अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा। वर्तमान में डिपो का निर्माण कार्य आधे से अधिक हो चुका है। डिपो निर्माण की अनुमानित लागत 143 करोड़ रुपये है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सह पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार मल्ल ने गुरुवार को बैरिया में नए बस स्टैंड के पास बन रहे मेट्रो रेल डिपो का निरीक्षण किया।

Patna News: मेट्रो कार्य ने फिर पकड़ी रफ्तार, 2025 तक बन जाएगा यहां पर मेट्रो  डिपो - good news patna metro work picks up pace again patliputra metro depot  near isbt to

इस दौरान अपर सचिव सुनील कुमार यादव के साथ दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी भी मौजूद रहे। निर्माण एजेंसी ने प्रधान सचिव को बताया कि मेट्रो डिपो की भौतिक प्रगति 52 प्रतिशत हो चुकी है। मार्च, 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। संतोष मल्ल ने डिपो में मिट्टी भराव का काम तेज करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही परियोजना की शेष भूमि अधिग्रहण को पूरा करने को लेकर पटना डीएम से भी बात की गई। निर्माण कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश निर्माण एजेंसी को दिया गया।

मेट्रो रेल के संचालन में मेट्रो डिपो की सबसे अहम भूमिका होती है। डिपो में ही मेट्रो रेल के ट्रायल से लेकर मेंटेनेंस आदि का काम होता है। मेट्रो रेल की तकनीकी जांच आदि का काम भी डिपो में होता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *