NEW DELHI : कोरो’ना का’ल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने बड़ा फै’सला किया है. दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय में चल रही बैठक के से बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव आयोग से आ रही खबर के मुताबिक आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से सु’झाव लेने के बाद कोरोना काल में चुनावी बैठक करने की मंजूरी दे दी है.
इसके साथ ही आयोग ने कोरो’ना संक्र’मण के बीच चुनाव कराने के लिए नई गाइडलाइन को भी मंजू’री दी है. सोशल डिस्टें’सिंग के नियमों के तहत वोटिंग प्रक्रिया और चुनाव प्रचार को लाने का जिक्र गाइडलाइन में किया गया है हालांकि अब तक डिटेल गाइडलाइन का इंत’जार है.
आयोग ने इसके पहले सभी राजनीतिक दलों से इस बात को लेकर सु’झाव मांगे थे कि कोरो’ना संक्र’मण के बीच चुनावी बैठकें और रै’लियां किस तरह आयोजित की जाएं. आयोग को सभी राजनीतिक दलों की तरफ से इस मामले में अलग-अलग सु’झाव मिले थे. बीजेपी और जेडीयू ने डिजिटल कैंपेन का समर्थन करते हुए चुनाव कराने का समर्थन किया था जबकि राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी ने संक्र’मण के बीच बिहार में मतदान कराए जाने को खत’रनाक बताते हुए एत’राज जताया था.
आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी समेत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी यह निर्दे’श दिया है कि वह कोरोना काल के बीच चुनाव कराने को लेकर एक व्या’पक कार्ययोजना तैयार करें. आयोग ने कहा है कि संक्र’मण से बचते हुए कैसे चुनाव कराए जा सकते हैं. इसको लेकर पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया जाये.
Be First to Comment