Press "Enter" to skip to content

दीवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने शुरू की आठ स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

पटना: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में दिवाली और छठ पूजा के लिए दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे उन्हें घर जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।  आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Indian Railways : ट्रेनों की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे Ninja Drone,  रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कही बड़ी बात

इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। ये स्पेशल ट्रेन अक्टूबर में नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरू होकर नंबवर मध्य छठ पूजा तक चलेंगी। इस समय रामनवमीं, विजयदशमी, दिवाली, भैयादूज और करवाचौथ के त्योहार भी मनाए जाएंगे। ऐसे में आप इन ट्रेनों में टिकट बुक कर सकता है।

  • 04060 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस सात से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।
  • 04059 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस चार से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलाई जाएगी।
  • 04080 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस छह से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलाई जाएगी।
  • 04079 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सात नवंबर से एक दिसंबर प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी।
  • 04488 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस चार से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार चलाई जाएगी।
  • 04487 गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस पांच से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी।
  • 05557 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस 21 नवंबर से पांच दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।
  • 05558 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस 22 नवंबर से छह दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *