पटना: ईद उल अजहा यानि बकरीद बिहार समेत देशभर में गुरुवार को मनाई जाएगी। बकरीद को लेकर पटना में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 413 जगहों को संवेदनशील मानते हुए वहां पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मी भी तैनाती की गई है।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बकरीद के चलते पटना में बुधवार देर रात तक बाजार गुलजार रहे। बकरे, सेवाइयां, नान रोटी, कपड़े, जूते और शृंगार की दुकानों पर काफी भीड़ रही। लोग पूरी रात कुर्बानी के लिए बकरे की खरीदारी करते नजर आए। डीएम ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी। पटना सदर अनुमंडल में 78, पटना सिटी अनुमंडल में 133, दानापुर अनुमंडल में 61, बाढ़ अनुमंडल में 57, मसौढ़ी अनुमंडल में 36 और पालीगंज अनुमंडल में 48 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचकर कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे। सोशल मीडिया से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
गांधी मैदान में होगी नमाज, तीन गेट से मिलेगा प्रवेश
बकरीद पर पटना के गांधी मैदान में सामूहिक नमाज अदा की जाती है। गांधी मैदान में नमाजियों का आगमन पैदल गेट संख्या 4, 5 एवं 10 से होगा। वहीं वाहन के साथ आने वाले नमाजियों की गाड़ी गेट नंबर 4 और 5 से प्रवेश करेगी। वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 4 एवं 5 के बीच की जाएगी। गांधी मैदान में सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।
Be First to Comment