Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी: गैस क’टर से बैंक की खिड़की का’ट रहे थे चो’र, तभी अचानक बज उठा सायरन

मोतिहारी: बिहार के मतिहारी के पहाड़पुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अज्ञात चोरों ने चोरी की वा’रदात को अंजाम देने की कोशिश की है. चोरों बैंक में सेंधमारी के लिए गैस गटर इस्तेमाल किया लेकिन गैस कटर से खिड़की काटते समय ही बैंक का सायरन बज उठा. उसके बाद स्थानीय चौकीदार और थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सायरन बजने के बाद डर के मारे चोर गैस कटर छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिस कारण बैंक लू’टने की एक बड़ी वारदात विफल हो गई.

Thumbnail image

बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात चोर एसबीआई के पहाड़पुर शाखा को लूटने आए थे. चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और बैंक के पीछे की खिड़की को गैस कटर से काट रहे थे. लोहे के चादर से बनी खिड़की को काटने के बाद उसके अंदर लगे लोहे के जाली को काट रहे थे. तभी अचानक बैंक का सायरन बज उठा. सायरन बजने के बाद स्थानीय चौकीदार बैंक की ओर दौड़ा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची तबतक गैस कटर और सिलेंडर छोड़कर चोर फरार हो चुके थे.

पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि रात के समय बैंक के सायरन की आवाज सुनकर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे थे. जिसके बाद चारों तरफ निरीक्षण करने पर बैंक के पीछे की खिड़की क्षतिग्रस्त मिली है. वहां गैस कटर पड़ा हुआ था, फिलहाल दो संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा. सायरन की मदद से एक बड़ी घटना होने से टल गई है.

 

Share This Article
More from BANKMore posts in BANK »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MOTIHARIMore posts in MOTIHARI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *