Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी जहरी’ली शरा’ब कांड का मुख्य सरगना दिल्ली से गिर’फ्तार, 3 अभियुक्त पहले ही जा चुके हैं जेल

मोतिहारी: पिछले माह मोतिहारी में हुए जहरी’ली श’राब कांड का मुख्य सरगना दिल्ली से गिर’फ्तार कर लिया गया है। मद्य निषेध इकाई और मोतिहारी जिला बल की संयुक्त टीम ने दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र से मुख्य सरगना राजेश सहनी को गिर’फ्तार किया है। राजेश ने ही दिल्ली से स्पिरिट की आपूर्ति की थी, जिसकी मदद से स्थानीय श’राब माफि’या ने जह’रीली शरा’ब बनाई थी।

Bihar Rajesh Sahni main mastermind of Motihari spurious liquor case  arrested from Delhi action also taken in Bihar Godown

मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी शरा;ब कांड के गिर;फ्तार अभियुक्तों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सबसे पहले स्पिरिट पहुंचाने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी को चिह्नित किया गया है। उसके बाद लाइनर की मदद से पुलिस की टीम मुख्य सरगना राजेश सहनी तक पहुंची। अब ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर के बयान और कार्यालय से जब्त दस्तावेजों के आधार पर अन्य अभियुक्तों की पहचान  की जा रही है। इसके साथ ही बाकी लोगों की इनकी तलाश मेंअलग-अलग राज्यों में छापेमारी भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि, जह’रीली शरा’बकांड मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है पिछले महीने अप्रैल में ज’हरीली शरा’ब से मोतिहारी में 37 लोगों की मौ’त की पुष्टि की गई थी  हालांकि संख्या 100 से ज्यादा बताई गई थी। अब  इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिर’फ्तार कर लिया है। मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने इस संबंध में जानकारी दी। इससे पहले तीन अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

मालूम हो कि, पिछले माह 14 से 17 अप्रैल के बीच मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी, सुगौली और पहाड़पुर थाना क्षेत्रों में जहरी’ली शरा’ब से बड़ी संख्या में लोगों की मौ’त हुई थी। इस मामले में जिले के पांच थानाध्यक्षों के अलावा एंटी लीकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) के दारोगा, दो एएसआइ और नौ चौकीदारों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from MOTIHARIMore posts in MOTIHARI »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *