Press "Enter" to skip to content

दुर्घट’ना ग्रस्त होने से बाल-बाली बची कोशी एक्सप्रेस, भीषण गर्मी से फिर टेढ़ी हुई पटरी

गया:  बिहार में गर्मी का मौसम शुरू होते  ही एक बार फिर से रेल की पटरी टेढ़ी होनी शुरू हो गयी है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया जिले से निकल कर सामने आया है। जहां गुरपा-गझण्डी घाटी रेलखंड पर स्थित नाथगंज रेलवे हॉल्ट के पास अप लाइन में अधिक गर्मी के कारण 50 मीटर तक रेल पटरी पिघलकर काफी बुरी तरह से टेढ़ी हो गई।

Railway track again crooked due to severe heat in Bihar big train accident  averted - बिहार में भीषण गर्मी से फिर टेढ़ी हुई पटरी, बड़ा हादसा टला; 3  घंटे तक थमे ट्रेनों

 

दरअसल, भीषण गर्मी और तीखी धूप के बीच पटरी घलकर काफी बुरी तरह से टेढ़ी हो गई। इसी समय वहां से हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। जिसे दिलवा स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इस तरह रेलकर्मियों की सूझबूझ व तत्परता से एक बड़ी रेल हादसा होने से टल गया। पटरी टेढ़ी होने के चलते अप लाइन पर तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इसके बाद वापस से रेल परिचालन शुरू करने में करीब तीन घंटे का समय लगा।

बताया जा रहा है,  रेलकर्मी रेल ट्रैक की जांच कर रहा था। वह जांच करते हुए नाथगंज रेलवे हॉल्ट के पास पहुंचा तो उसकी नजर टेढ़ी हुई रेल पटरी पर पड़ी। उसने तुरंत नाथगंज और दिलवा स्टेशन को इसकी सूचना दी। उसी समय हटिया से पूर्णिया कोर्ट जा रही 18626 अप हटिया-पटना-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरने वाली थी, जिसे दिलवा स्टेशन पर ही रोक दिया गया और एक बड़ा रेल हाद’सा होने से बच गया।

आपको बताते चलें कि, एक हफ्ते पहले ही दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर टेकटार स्टेशन के पास भी भीषण गर्मी के चलते पटरी टेढ़ी हो गई थी। इसके बाद दरभंगा-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया। पटरी दुरुस्त करने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *