गया: गया-गोमो रेलखंड पर एक बड़ा रेल हाद’सा हुआ है। इस हा’दसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। दरअसल, इस रेलखंड के हीरोडीह के पास एक मालगाड़ी रेल पटरी लोड करके जा रही थी. इसी दौरान अचानक उससे एक लोहे की पटरी बाहर निकल गयी और दूसरी मालगाड़ी के लिए बाधा बन गयी। गनीमत रही है इस दौरान कोई यात्री ट्रेन नहीं आ रही थी और दूसरी मालगाड़ी के ड्राइवर ने भी सूझ – बुझ का परिचय देते हुए समय पर ब्रेक लगा दिया।
दरअसल ,हीरोडीह के एक मालगाड़ी में रेल पटरी लोड होकर जा रहा था। इसी दौरान एक पटरी छिटककर बाहर गिर गयी और दूसरे मालगाड़ी से टकरा गयी। इस कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। फिलहाल कुछ ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी है। रेल परिचालन सामान्य करने में रेलवे अधिकारी जुटे हैं।
वहीं, रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने के कारण गया होकर गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन बाधित है। घट’नास्थल पर रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंची है। इस घट’ना के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रेल परिचालन सामान्य कर लिया जाएगा।
Be First to Comment