मधेपुरा: समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न जिलों का दौरा कर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें लोगों के भारी विरो’ध का भी सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सीएम नीतीश का पूर्णिया में वकीलों ने विरो’ध किया, इसके बाद जब सीएम नीतीश मधेपुरा पहुंचे तो वहां भी उन्हे फजीहत झेलनी पड़ी। यहां जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गं’भीर आरो’प लगाए और कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में दा’रू का कारोबार चल रहा है और खुद नीतीश कुमार शरा’ब के ठेकेदार हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री शुक्रवार को पूर्णिया के बाद मधेपुरा में समाधान यात्रा करने पहुंचे थे लेकिन वहां जीविका दीदियों ने उनका जोरदार विरो’ध किया। जीविका दीदियां सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसीं और जमकर कोसा।
दरअसल, समाधान यात्रा के दौरान सीएम हर जिले में जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत करते हैं लेकिन मधेपुरा में ऐसा नहीं हुआ। जब कुछ जीविका दीदियां सीएम से संवाद करने के लिए पहुंची तो उन्हें रोक दिया गया और सीएम ने उनसे मुलाकात नहीं की। जिसके बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सीएम नीतीश को जमकर बुरा भला कहा।
मौके पर मौजूद एक जीविका दीदी पूनम देवी ने कहा कि समाधान यात्रा को लेकर अखबार में खूब प्रचार किया गया था कि जीविका दीदीयों से सीएम नीतीश कुमार संवाद करेंगे लेकिन उन्हें कार्यक्रम स्थल में प्रवेश भी नहीं करने दिया गया। गुस्साई जीविका दीदी ने कहा कि अब जीविका दीदीयां मिलकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठाएंगी। पूनम देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद दारू के ठेकेदार हैं और वो जानबूझकर बिहार में शराबबंदी कानून को पूरी तरह से लागू नहीं कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पर गंभीर आ’रोप लगाते हुए जीविका दीदियों ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में दा’रू चला रहे हैं और दा’रू के ठेकेदार हैं। बिना जीविका दीदियों से संवाद किए सीएम नीतीश कुमार कैसे चले गए? नीतीश कुमार दारू के ठेकेदार हैं, वही बिहार में दारू चला रहे हैं।एक अन्य जीविका दीदी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश सरकार सिर्फ जीविका दीदीयों को यहां से वहां भगाते रहते हैं। समाधान यात्रा में जीविका दीदियों को सरकार के द्वारा परेशान किया जा रहा है।
Be First to Comment