बेगूसराय: बेगूसराय के मुफस्सियल थाना के हरदिया गांव में बुधवार की रात अवै’ध महु’आ श’राब की सूचना पर छा’पेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हम’ला बोल दिया। गुस्साए लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों में तो’ड़फोड़ की। इस ह’मले में पुलिस के तीन जवान भी ज’ख्मी हो गए। ला’ठी-डं’डों से लैस भीड़ ने हम’ला बोल दिया। झोपड़ी और तहखाने में अवैध श’राब का छिपा कर रखी गई थी।
ला’ठी-डं’डों से किया हम’ला
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि हरदिया गांव में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से ता’री व महुआ शरा’ब का कारोबार किया जाता है। इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी जहां लोगों ने ला’ठी-डं’डे व प’त्थर से ह’मला कर दिया। जिसमें कई गाड़ियां क्ष’तिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मी भी ज’ख्मी हुए हैं। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर दोबारा उसी जगह पर छापेमारी की। उसके बाद 350 लीटर अवैध ता’री बरा’मद की गई।
जारी रहेगा अवै’ध श’राब के खिलाफ अभियान
उत्पात थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि जैसे ही छापेमारी शुरू की गई लोगों ने प्रतिरोध करना शुरू किया और पुलिस बल पर ह’मला कर दिया। उत्पाद निरीक्षक प्रणेश कुमार ने कहा है कि यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी और हम’लावरों को चिन्हित किया गया है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले भी कई बार अवैध शरा’ब के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस टीम पर हम’ले की खबरें आती रही है। और अब बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम पर ह’मला बोला गया है। सारण जह’रीली शरा’बकांड के बाद से पूरे बिहार में अवै’ध शरा’ब के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें साराण शरा’बकांड में 35 से ज्यादा लोगों की मौ’त हुई थी।
Be First to Comment