Press "Enter" to skip to content

लालू के खिलाफ CBI जांच पर बोले नीतीश … हम राजद के साथ आए इसलिए हो रहा ऐसा

सीबीआई द्वारा एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी दो बहनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। ये मामला भी भ्रष्टाचार से जुड़ा है। इसमें लालू यादव के अलावा, उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और 2 बेटियां चंदा यादव और रागिनी यादव भी आरो’पियों में शामिल हैं। यह मामला रेलवे प्रोजेक्ट्स के आवंटन में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

यूपीए के पहले कार्यकाल के दौरान लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उसी दौरान रेलवे के प्रोजेक्टस के अलॉटमेंट में इन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज हुई थी और इसकी जांच सीबीआई के जिम्मे दे दी गई थी। अब इस मामले में फिर से जांच शुरू हुई है। वहीं, इस जांच को लेकर बिहार के सीएम ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है।

दरअसल, अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर राजधानी पटना में राजकीय समारोह का आयोजन पटना के कंकड़बाग में किया गया। इस दौरान बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य मंत्रियों ने स्वर्गीय अरुण जेटली के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सीएम ने अपनी आगामी योजनओं के बारे में जानकारी कभी साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने लालू पर शुरू हुए सीबीआई जांच को लेकर भी अपनी बात रखी।

सीएम ने कहा कि, देख लीजिए ये क्या हो रहा हैं। हम लोग साथ आ गए हैं इसलिए हो रहा हैं। वही, अपने आगामी प्रोग्राम को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि, 5 जनवरी से एक बार फिर से समाज सुधार यात्रा पर निकलने वाले हैं। इसको लेकर सीएम ने यह जानकारी दी है कि, कल से परसों तक रुट तय कर लिया जाएगा कि उनकी यात्रा किन – किन जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा की शुरुआत लोकत्रंत की जननी वैशाली से शुरू होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस यात्रा के दौरान वो इन जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह वहां की जनता से यह फीडबैक भी लेंगे की उनकी नजर में सरकार कैसी चल रही है और उन्हें क्या कुछ कठनाई हो रही है।

इसके अलावा उन्होंने आगामी दिनों में होने वाली नमामि गंगे की बैठक में खुद को किनारा कर तेजस्वी को आगे के सवालों बका जवाब देते हुए कहा कि, यह सब कुछ बेकार की बातें हैं। पहले यह जानकारुई होनी चाहिए की जब हम भाजपा के साथ थे तो यह विभाग किनके पास था और उस समय इस बैठक में कौन शामिल हुए थे। इसलिए इसबार भी जिनके पास यह विभाग है वह मंत्री इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली में जब मीटिंग हुई तो उसमें मैं भी शामिल हुआ ही था।

 

इसके आगे सीएम ने कहा कि, कोरोना को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसको ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही जांच में भी तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही टीकाकरण को लेकर कहा कि, हमलोग अपने तरफ से इसको लेकर काफी तेजी से काम कर रहे हैं। अब तो यदि टिका की अधिक जरूरत है तो केंद्र सरकार को भी ध्यान देना चाहिए।

इसके आलावा लालू की सीबीआई जांच पर नीतीश कुमार ने कहा समझ लीजिए हम लोग साथ आ गए इसीलिए यह जांच हो रहा है। इससे पहले इस जांच को लेकर तेजस्वी यादव भी यह साफ़ कह चुके हैं कि, हमलोगों को सीबीआई जांच से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लालू जी हो या हमलोगों सबका जीवन खुला किताब है। इसलिए उनको जितनी बार जांच करनी है, करे ले कोई फर्क नहीं पड़ता।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *