छपरा: बिहार के छपरा श’राब कां’ड को लेकर सियासी खींचतान लगातार जारी है। इसी बीच अब लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि छपरा में इतने लोगों की मौ’त नहीं हुई है बल्कि उनकी ह’त्या की गई है। इसके लिए उन्होंने नीतीश कुमार को दो’षी ठहराया है। उन्होंने कहा कि राज्य में श’राबबंदी कानून फेल है। मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि शराब’बंदी कानून ही इन्हें गद्दी से उतारेगा।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि जनता हर चीज नोटिस कर रही है। उन्होंने कहा कि हम शुरू से यह कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री से अब बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। नीतीश कुमार बिहार में श’राब त’स्कर को संरक्षण देना बंद करें।
चिराग ने कहा कि आप खुद देख लीजिए, हर तरफ ज़ह’रीली श’राब से मौ’त हुई है. उनके परिजन चीख रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री सदन में किस तरह के भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. सबसे पहले उन्हें जवाब देना चाहिए कि शरा’बबंदी वाले प्रदेश में किस तरह से शरा’ब आ रही है. इसका जिम्मेदार कौन है? अगर इसका जिम्मेदार कोई है तो वह सत्ता से जुड़े हुए लोग हैं. जनता इनके एक-एक सवाल का जवाब देगी.
Be First to Comment