जमुई: महिलाओं के साथ उत्पी’ड़न का मामला बढ़ता ही जा रहा है और अब ट्रैन में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. अकेले सफर करने वाली महिला को तं’ग किया जाता है. झाझा रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां एक महिला को समस्तीपुर जाना था जिसके लिए वो ट्रेन में सफर कर रही थी इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ छे’ड़खानी शुरू कर दी जब उसने इसका वि’रोध किया तो उसके साथ मा’रपीट करने लग गए।
मामला मंगलवार की देर शाम झाझा रेलवे स्टेशन की है. बताया जा रहा है कि महिला रेलयात्री ने जसीडीह से अपने परिवार के साथ समस्तीपुर जाने के लिये आसनसोल गौंडा एक्सप्रेस में कोच संख्या बी 2 में प्रवेश कर यात्रा प्रारंभ किया।
महिला ने बताया कि उसी कोच में यात्रा कर रहे एस के गुप्ता और के चैधरी रेलयात्री मेरे साथ छे’ड़खानी करने लगे और अशब्द भाषा का प्रयोग किया. जब मैंने वि’रोध किया तो वे लोग मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मार’पीट करने लग गए. वहीं, इस दौरान महिला रेलयात्री ने अपने बचाव में मिक्स स्प्रे का इस्तेमाल किया।
जिसके बाद झाझा स्टेशन पर पहुंचते ही उक्त गाड़ी में रेलयात्रियों के बीच हो रहे हंगामा की जानकारी जैसे ही ज्योहि झाझा रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार को मिली वैसे ही वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पुरे मामले की जानकरी ली और रेलपुलिस के द्वारा महिला रेलयात्री को काफी समझाया बुझाया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ. लेकिन सवाल ये है कि महिला को क्यों समझाया गया उन बदमाशों को गिर’फ्तार क्यों नहीं किया गया।
Be First to Comment