पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन बीजेपी के सदस्यों ने छपरा में जह’रीली शरा’ब से हुई मौ’त को लेकर विधानसभा के बाहर और भीतर जमकर हं’गामा मचाया।
विपक्षी सदस्यों का हंगा’मा इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और बीजेपी के सदस्यों को खूब सुनाया। सीएम ने अपनी जगह पर खड़ा होकर कहा कि शरा’बबंदी के पक्ष में थे सब,अब क्या हो गया..सबको भगाओ यहां से…बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा, शरा’बी हो गया तुम लोग, सब को हटवाइए यहां से…
दरअसल, मंगलवार की रात छपरा में जह’रीली शरा’ब पीने से अबतक सात लोगों की मौ’त हो चुकी है जबकि अब भी कई लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और जीवन और मौ’त के बीच जूझ रहे हैं। शरा’ब से हुई मौ’तों को लेकर बीजेपी के सदस्यों ने सदन में जोरदार हंगामा किया।
बीजेपी के सदस्यों का आ’रोप था कि बिहार में लगातार श’राब से लोगों की मौ’त हो रही है बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध रखी है। इसी बीच सदन में बैठे सीएम नीतीश अपना आपा खो बैठे और गुस्से में आगबबूला होकर नीतीश ने बीजेपी के सदस्यों को श’राब और न जाने क्या क्या कह दिया।
Be First to Comment