नवादा: नवादा मंडल कारा की सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौ’त हो गई। जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने बताया है कि मृ’तक कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भदौनी निवासी 64 वर्षीय इकराम अंसारी के रूप में की गई हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपने दामाद की ह’त्या के मामले में 20 नवंबर 2020 से बंद था। 4 दिन पीएमसीएच में वह भर्ती था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई। मंडल कारा अधीक्षक अजीत कुमार ने कैदी की मौ’त की पुष्टि करते हुए कहा कि वह डिप्रेशन का शि’कार था। उसका शुगर और बीपी लेवल काफी बढ़ा हुआ था।
बीते 26 नवंबर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे 29 नवंबर को विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। उसके बाद पावापुरी से 1 दिसम्बर को पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मौ’त से पहले नवादा के जेल सुपरिटेंडेंट ने परिवार वालों को उनसे मुलाकात के लिए रिक्वेस्ट किया कि उनकी तबीयत सही नहीं हैं एक बार मिल ले।
जिसके बाद थाली थाना क्षेत्र के बकसोती गांव के रहने रहने वाले मृ’तक के बहन का बेटा पहुंचा और अपने मामा से मुलाकात किया और मौ’त के बाद अपने मामा को अपने साथ गांव में ले जाकर अं’तिम सं’स्कार किया है। जेल सुपरीटेंडेंट के मदद से परिवार ने म’रने से पहले अपने परिवार से मुलाकात किया।
Be First to Comment