वैशाली: बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू होने के बावजूद शरा’ब के शौकीन लोग इससे तौबा नहीं कर रहे हैं। राज्य में जह’रीली श’राब पीने से अबतक कितने ही लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन शरा’ब के आदि हो चुके लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला वैशाली से सामने आया है, जहां एक स्कूल में श’राब पार्टी करने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल की मौ’त हो गई। घट’ना महनार थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल की है।दरअसल, महनार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार की रात जमकर श’राब पार्टी हुई थी। इस श’राब पार्टी में स्कूल के प्रिंसिपल जय प्रधान ने भी श’राब का सेवन किया था। जह’रीली श’राब पीने के बाद अचानक प्रिंसिपल जय प्रधान की तबीतय बिगड़ने लगी। आनन-फानन में प्रिंसिपल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि डीपीएस के प्रिंसिपल जय प्रधान दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी के रहने वाले थे और पिछले 6 महीने से वे महनार डीपीएस में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत थे। प्रिंसिपल जय प्रधान स्कूल कैंपस में ही रहते थे।
प्रिंसिपल के अचानक मौ’त के बाद स्कूल के डायरेक्टर आमिर खान ने बताया कि महनार थाना क्षेत्र में खुलेआम श’राब बिक्री होती है और जह’रीली श’राब पीने के कारण प्रिंसिपल की मौ’त हो गई है।
उधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की लीपापोती में लग गई है। महनार थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने कहा है कि प्रिंसिपल की मौ’त जह’रीली श’राब पीने से नहीं हुई है बल्कि गंभी’र बीमा’री के कारण उनकी मौ’त हो गई है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौ’त के स्पष्ट कारणो की जानकारी मिल सकेगी।
Be First to Comment