बिहार के दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर शनिवार की सुबह दिल्ली से आ रही बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार ट’क्कर मा’र दी। इस घट’ना में बस में सवार एक यात्री की मौ’त हो गयी, जबकि आधा दर्जन यात्री ज’ख्मी हो गए।
छठ के अवसर पर दिल्ली में रहने वाले बिहार वासी बस से घर लौट रहे थे। ट्रेन में सीट नहीं मिलने की वजह से लोग बस में भेड़-बकरी की तरह बस में ठूंस कर बिहार आ रहे हैं। घट’ना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मदद के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों ने निकालना शुरू किया। सिमरी थाना नजदीक होने के कारण पुलिस भी मौके पर जल्द पहुंच गई। सिमरी पुलिस की मदद से जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। घ’टना में मामूली रूप से ज’ख्मी एक दर्जन से अधिक यात्रियों का स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया।
बताया गया है कि तेज र’फ्तार से आ रही थी। इसी दौरान चालक को नींद की झपकी आ गयी। चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण एनएच किनारे खड़े ट्रक से बस की जोरदार ट’क्कर हो गई। ट’क्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे कई यात्री बेहोश हो गए जबकि अधिकतम यात्री बद’हवास हो गए। बस से निकले एक यात्री ने बताया कि अहले सुबह चालक को झपकी आ जाने के कारण यह घ’टना हुई।
अज्ञात युवती का श’व मिलने से फैली सन’सनी
सिंघिया-लहेरियासराय मुख्य सड़क एसएच 88 पर शनिवार की अहले सुबह देवकुली धाम व दसौत के बीच अज्ञात युवती का श’व मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर बिरौल एवं शिवाजीनगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस सीमा वि’वाद में उलझी हुई है।
घट’नास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। इससे मुख्य सड़क पर आवागमन बा’धित हो गया है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे देवकुली धाम पूजा करने पहुंचे लोगों ने मुख्य सड़क पर पुलिया के पास एक 20 वर्षीया युवती का श’व सड़क किनारे देखा। लोगों ने इसकी सूचना बिरौल एवं शिवाजीनगर पुलिस को दी। दोनों थानों की पुलिस छानबीन कर रही है। अभी तक श’व की पहचान नहीं हो पाई है।
Be First to Comment