बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर अ’वैध अंग्रेजी श’राब के साथ श’राब त’स्करी के आरो’प में उत्तर प्रदेश का एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह कार्रवाई ALTF की टीम सहरसा के द्वारा की गई है।
पिट्ठू बैग से बरामद 136 बोतल श’राब के साथ त’स्कर को ALTF की टीम ने जीआरपी थाना बेगूसराय को सौंप दिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिला के अलीगंज थाना अंतर्गत भारतपूरा निवासी राजा बाबू मिश्रा के 19 वर्षीय पुत्र अमन मिश्रा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि एएलटीएफ सहरसा की टीम आज सुबह करीब 10 बजे बरौनी जंक्शन से अवध आसाम एक्सप्रेस के पीछे से सवार होकर चेकिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी। जैसे ही गाड़ी बेगूसराय के समीप पहुंची। एक बोगी से बैग टांग कर उतरा युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा । एलटीएफ की टीम ने उसे पैदल ऊपरगामी पुल के समीप दबोच लिया।
उसके बाद उसके बैग की तलाशी लेने पर रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडर व्हि’स्की की 90 एमएल की 136 बोतल बैग में मिले। इसके बाद बिहार में श’राबबंदी कानून के तहत युवक को एएलटीएफ की टीम ने गिर’फ्तार कर जीआरपी बेगूसराय को सौंप दिया। इस टीम में ए एल टी एफ के प्रभारी कमलेश कुमार राय जवान विजय कुमार सिंह दिलीप कुमार झा सुनील कुमार अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
जीआरपी थाना अध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक और बरामद श’राब को लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है । युवक को जेल भेजा जाएगा।
Be First to Comment