बेगूसराय : बम बम भोले के जयकारे के साथ आज से श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान देशभर के लोग देवघर में कांवरिया के रूप में शामिल होंगे और भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे।
ऐसे में कावड़ियों की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार ने गोरखपुर से देवघर के लिए श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाया है जिससे बेगूसराय और इसके आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं देवघर जाने में बहुत सहूलियत होगी। आज पहली वार इस ट्रेन के बेगुसराय पहुंचने पर कावड़ियों में काफी खुशी देखी रही थी।
दरअसल यह ट्रेन कांवरियों को लेकर गोरखपुर से चलेगी और बेगूसराय के रास्ते देवघर जाएगी ।इस दौरान यात्रियों ने बताया कि पहले देवघर जाने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । अब इस रुट से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन से काफी सुविधा होगी ।
यात्रा कर रहे कांवरियों ने बताया कि इस ट्रेन से वो सुल्तानगंज तक अपनी यात्रा तय करेंगे और वहा से जल भरकर कांवरिया के रूप में पैदल देवघर पहुंचेंगे जहाँ बाबा भोले पर जलाभिषेक करेंगे । बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन चार बजे बेगूसराय स्टेशन पहुंची इस ट्रेन में बड़ी संख्या में कांवरिया देवघर के लिए रवाना हुए ।
Be First to Comment