बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निबंधित श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए दिए जाने वाले नकद पुरस्कार के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है। प्रथम श्रेणी से मैट्रिक व इंटर पास करने वाले बच्चे अब एक साल तक आवेदन दे सकेंगे। श्रम विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, श्रम मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष निबंधित निर्माण कामगारों के दो संतानों को बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक (दसवीं) और इंटर (बारहवीं) की परीक्षा में प्रथम श्रेणी आने पर पुरस्कार दिया जाएगा।
80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 25 हजार, 70 से 79.99 फीसदी लाने पर 15 हजार जबकि 60 से 69.99 फीसदी अंक लाने पर 10 हजार दिए जाएंगे। चूकि मैट्रिक व इंटर परीक्षा का परिणाम फरवरी-मार्च में आता है।
ऐसे में 31 मार्च तक बच्चे आवेदन नहीं कर पाते हैं, इसलिए अब बच्चे अंक पत्र निर्गत होने की तिथि से एक वर्ष की अवधि तक आवेदन कर सकते हैं। यह शैक्षिणक सत्र 2021-22 से प्रभावी होगा।
Be First to Comment