भारत नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एसएसबी ने नेपाल से भारत में लाए जा रहे गां’जा की बड़ी खे’प को ज’ब्त कर लिया है। ज’ब्त गां’जा का वजन 104 किलो है। एसएसबी ने यह कार्र’वाई की है। गिर’फ्तारी के ड’र से अं’धेरे का फायदा उठाते हुए तस्क’र नेपाल भा’गने में काम’याब रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक, एसएसबी की 71वीं वाहिनी मोतिहारी के आउटर पोस्ट महुआवा के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से भारत में गां’जा की बड़ी खे’प त’स्करी के लिए लाई जा रही है। इसके आधार पर मंगलवार की सुबह सहायक कमांडेंट विश्वास के-एम के नेतृत्व में नाका पार्टी ने का’र्रवाई शुरू की। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के खम्भा संख्या 370/6 से लगभग 3 किलोमीटर पहले धरहरि गांव के पास इस खे’प को एसएसबी ने पक’ड़ लिया।कार्र’वाई में त’स्करी का मा’ल तो ज’ब्त कर लिया गया लेकिन अंधे’रा होने की वजह से त’स्कर नेपाल की ओर भा’गने में सफल रहे। ज’ब्त गां’जा को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए स्थानीय थाने को सुपु’र्द कर दिया गया है। पटना स्थित एसएसबी के सीमांत कार्यालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।मालूम हो कि एसएसबी इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगातार त’स्करी के समान ज’ब्त कर स्थानीय पुलिस को सौ’प रही है। हाल के दिनों में चाइ’नीज जं’तु, गां’जा, जा’ली नोट और श’राब की बड़ी खे’प एसएसबी की टीम द्वारा पक’ड़ी गई है। का’र्रवाई के दौरान आधा दर्जन से अधिक त’स्करों को भी दबो’चा है।
Be First to Comment