पटना : सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के ट्विट का जवाब अपने लहजे में दे दिया है। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह के समारोह में शराब पीने की सूचना मिलने के बाद पुलिस जाती है तो क्या गलत है। पुलिस अच्छा काम कर रही है।
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि शादी-ब्याह के कार्यक्रम में लोगों को दारू पिलाने का इंतजाम रहता है। अगर पुलिस को सूचना मिल रही है तो वह जा रही है। इसके लिए किसी को चिंता नहीं करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ये तो बहुत अच्छा काम है।
सीएम ने कहा कि अगर कहीं के बारे में पता चला होगा तो पुलिस ने कार्रवाई की होगी। उन्होंने कहा कि वैसे इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है। पुलिस की हर छापेमारी की खबर उन्हें नहीं होती। कोई न्यूज आता है तो वे जानकारी लेते हैं।
उन्होंने कहा कि अब पुलिस को शराब रोकने की जिम्मेवारी मिली है तो वह काम करेगी। शराब रोकने के लिए हर तरह का काम करने के लिए पुलिस को कहा गया है। वह इसे कर भी रही है। इसमें कोई गलत नहीं है।
Be First to Comment