पटना : राज्य सरकार चाहे लाख प्रयास कर ले, लेकिन शराब के धंधेबाज मानने को तैयार नहीं है। यह हालत तब है जब राज्य में जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत हो रही है।
इस पर भी तुर्रा यह कि मुख्यमंत्री सचिवालय में शराबबंदी के लिए अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे। वहीं दूसरी हो पटना के ही हड़ताली मोड़ पर भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी।
बिहार में जहरीली शराब को लेकर विपक्ष तो लगातार सवाल उठा ही रहा है। लेकिन, मुख्यमंत्री की बैठक के दौरान भी पास में से ही भारी मात्रा में शराब का बरामद होना शराबबंदी की पोल खोल रहा है।
पुलिस के अनुसार, पटना के हड़ताली मोड़ पर एक ठेला पर एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा था। इस दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस ने उसे रंगे हाथ शराब के साथ पकड़ लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपने आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी। पूरा मामला राज्य सरकार की शराबबंदी के दावों को खोखला बताने के लिए पर्याप्त है।
Be First to Comment