पटना : राजधानी में लूट के दौरान हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। एसएसपी की टीम ने घटना में शामिल गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के लाखों रुपये और जेवरात भी बरामद किये हैं।
घटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र की है। दो दिन पहले हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुस गये थे। उन्होंने हथियार का भय दिखाकर लाखों रूपये और जेवरात भी लूट लिये थे। घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने उदय कुमार उर्फ उदय चौहान की हत्या कर दी थी।
लूट और हत्या की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम में दानापुर के एएसपी, मनेर थानाध्यक्ष सहित कई तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर को शामिल किया गया था।
पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल अपराधी किसी दूसरी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। इसी दौरान एसएसपी को इसकी सूचना मिल गयी। इसके बाद एसएसपी उपेन्द्र शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अपराधियों ने मनेर में हुई लूट और हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने इन अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गये लाखों रूपये और जेवरात भी बरामद कर लिये हैं। गिरोह के अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।
Be First to Comment