पटना : इस समय बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जक्कनपुर थानाध्यक्ष के तीन ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है। दरअसल, जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इओयू ने एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक, जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल, इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
आर्थिक अपराध इकाई की टीम उनके पटना स्थित घर, ऑफिस और सारण के मेकर स्थित पैतृक आवास पर एक साथ छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष फिलहाल पटना में आरा गार्डन स्थित श्रेया अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 104 में अपने सभी परिजनों के साथ रहते हैं।
मामले में दोषी पाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इन दिनों राज्य सरकार द्वारा लगातार भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे अधिकारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इससे पहले भी अवैध बालू खनन को लेकर एक थानेदार के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी।
Be First to Comment