वैशाली : जिले में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने बुधवार को फिर एक घटना को अंजाम दे दिया। इधर, पुलिस ने भी रूटीन कार्य की तरह मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना सदर थाना इलाके में एनएच 22 पर हुई। अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल युवक सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा था।
घायल युवक अमरेश राम भगवानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। यह घटना तब हुई जब वह अपने भाई को हाजीपुर रेलवे स्टेशन छोड़ कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
घटना के बाद सदर थाना की पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। सदर एसडीपीओ राघव दयाल मौके पर दल बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं।
Be First to Comment