दिल्ली : पुलिस का साथ देना उनका सहयोग करना बेहतर काम कैसे करें इसी मुद्दे को लेकर वाइस ऑफ खाकी संगठन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी द्वारा अहम बैठक लोनी गाजियाबाद में हुई। राम पार्क एक्टेंशन लोनी के पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार के समक्ष में मोहम्मद अफरीदी इदरीसी को संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया।
इस मौके पर सीआर वर्मा को गाजियाबाद का कोषाध्यक्ष और अंकुर सिंघल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मीडिया से बात करते हुए गाजियाबाद लोनी पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने कहा वाइस ऑफ खाकी संगठन ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी के अथक प्रयास से पुलिस और समाज को एक नई दिशा मिल सकती है।
राष्ट्रीय सचिव वंशिका और कोषाध्यक्ष सीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस और समाज में जो दूरी है, उसे हमें एक करना है, ताकि पुलिस को कोई गलत न समझे। वॉइस ऑफ खाकी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी और जिला अध्यक्ष अंकुर सिंघल ने कहा कि हमारी टीम नि:शुल्क सेवा करती है। हमारा संगठन जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट भी करता है।
अंकुर सिंघल ने कहा कि समाज में जो गरीब और मजदूर हैं, उनके लिए हम रानश पानी का इंतजाम करवाते हैं और जो गरीब घर की लड़कियां रहतीं हैं, उनकी शादी में जरूरत के अनुसार मदद की जाती है। उनकी बातें सुनने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी ने कहा कि मैं अंकुर सिंघल की बातों से बहोत खुश हूं।
इस मौके पर मोहम्मद सुभान, अमित कुमार, शबनम कुमारी सिंह, जिला सचिव सूरज पाल समेत अन्य मौजूद थे। सभी ने संगठन को और आगे ले जाने का संकल्प लिया।
Be First to Comment