छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और खनन मंत्री जनक राम मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जितने भी लोग सामने आए, वे सभी मेधावी छात्र थे। उन्होंने इस मौके पर प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को भी याद किया। बताया कि बंगाल बोर्ड जिसका पोषण क्षेत्र वर्तमान के बांग्लादेश, पश्चिन बंगाल, उड़ीसा, झाड़खण्ड और बिहार तक फैला था, उसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
श्री प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भ्रस्टाचार के मामले पर केंद्र और बिहार की सरकार नकेल कसने में कामयाब रही है। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान हुई गड़बड़ियों को गिनाया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीठ थपथपाई। लेकिन, जेपी यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्ति पर बिना कुछ बोले निकल गए।
समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसका आनंद अतिथियों और दर्शकों ने उठाया। कार्यक्रम के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कलाकार छात्रों को सम्मानित भी किया।
Be First to Comment