Press "Enter" to skip to content

छपरा : शराब तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, धंधेबाज गिरफ्तार

सारण जिले में शराब के धंधे के एक बड़े रैकेट खुलासा हुआ है। पुलिस ने शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


दरअसल परसा थाने में दर्ज शराब तस्करी के एक मामले में पुलिस ने तरैया थाना क्षेत्र के हसनपुर बनिगाव निवासी मुकेश सहनी को पकड़ा। इसके बाद उसके मोबाइल ने सारे राज पर से पर्दा उठा दिया है।

धंधेबाज के मोबाइल फोन ने जो राज उगला उसके देखने समझने के बाद पुलिस की भौंहे सिकुड़ गई हैं। गिरफ्तार मुकेश सहनी के मोबाइल में करोड़ो रूपये के शराब के काले कारोबार का कच्चा चिट्ठा सामने आ गया है। मुकेश ने मात्र तीन साल के समय में शराब तस्करों का अंतरराज्यीय और अंतरजिला सिंडिकेट बना लिया था।

वह करोड़ो रुपये की शराब की तस्करी को अंजाम दे रहा था। मुकेश का हौसला काफी बढ़ा हुआ था। वह शराब की तस्करी के लेन देन एक सीएसपी के माध्यम से बाकायदा अपने बैंक अकाउंट से कर रहा था।

एएसपी सोनपुर अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश शराब की तस्करी के साथ-साथ कच्चे स्पिरिट में रंग मिलाकर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर उसे सारण जिला सहित अन्य जिला के शराब तस्करो तक पहुंचाता था।

दो दिन पूर्व ही मुकेश ने लाखों रुपये खर्च कर तरैया बाजार पर एक आलीशान रेस्टोरेंट बनाया था। उसके उद्घाटन की सारी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन, अब मुकेश रेस्टोरेंट संचालन के बदले जेल की हवा खायेगा।

 

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from SARANMore posts in SARAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *