सीतामढ़ी जिले के दो प्रखंडों में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव होना है। इसमें नानपुर और चोरौत प्रखण्ड शामिल हैं। ऐसे में बूथों का वेरिफिकेशन भी जरूरी है।
शुक्रवार को सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव और एसपी हर किशोर रॉय ने नानपुर प्रखंड पहुंचे। यहां पर उन्होंने बीडीओ चंद्र मोहन पासवान से मिल कर बूथों की पूरी जानकारी ली।
डीएम ने पूरी टीम के साथ मदरसा जामिया मोहमदिया सहित अन्य स्कूलों में भी जाकर स्थल निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बीडीओ को कई जरूरी निर्देश भी दिये। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि चूंकि सीतामढ़ी का इलाका लो लैंड है, ऐसे में जल जमाव की वजह से बूथों पर थोड़ी बहुत समस्याएं दिख रही हैं।
सभी समस्याओं को चुनाव से पूर्व दूर कर दिया जाएगा। सीतामढ़ी के दोनों प्रखंडों में दूसरे चरण में चुनाव होना है जो कि 29 सितम्बर को होना है।
मौके पर एसडीओ पुपरी नवीन कुमार, एसडीपीओ पुपरी प्रमोद कुमार यादव, सी ओ नानपुर आलोक कुमार और थानाध्यक्ष नानपुर एजाज़ कौसर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
Be First to Comment