बगहा में सशस्त्र सीमा बल 65 वीं वाहिनी की ओर से बुधवार को सेमिनार में वन्यजीवों की सुरक्षा और तस्करी से बचाव लिए एसएसबी जवानों को ट्रेनिंग दी गई।
वन्य जीवों का जीवन कैसे सुरक्षित रहे, इसके लिए जवानों को कई टिप्स दिये गये। उन्हें बताया गया कि कैसे वन तस्करों से जानवरों को बचाया जा सकता है।
सेमिनार में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रबंधक डॉ कमलेश मौर्य के नेतृत्व में विशेषज्ञों ने जवानों को वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स दिए।
इस दौरान वन्यजीवों की पहचान, रेस्क्यू और उनके तस्करी से जुड़े तथ्यों पर चर्चा की गई। बटालियन के द्वितीय सेनानायक पंकज डंगवाल ने विश्वास दिलाया कि बगहा के क्षेत्र में जानवरों की सुरक्षा में जवान मुस्तैद हैं।
Be First to Comment