दरभंगा के डीएमसीएच में इलाजरत जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव से बुधवार को उनकी पत्नी रंजीता रंजन ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि पप्पू जी को सरकार इसलिए जेल में रखा है ताकि उसके भ्रष्टाचार और कुव्यवस्थ की पोल खोलने वाला कोई न हो। उन्होंने कहा कि जो सेक्शन बेलेबल सेक्शन है उसमें बेल टूट गई है और साढ़े 3 महीने से उनके पति जेल में है।
उनको इसलिए नहीं छोड़ा जा रहा है कि ताकि वे बाहर निकलकर सरकार के भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था की पोल न खोल दें।
कोरोना महामारी के दौरान पप्पू जी ने परेशान लोगों की मदद की थी और अब आधा बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है तो ऐसे में वे बाहर होते तो लोगों की मदद करते। इसकी वजह से सरकार की फजीहत होती।
उन्होंने कहा वे जब तक जेल में रहेंगे तब तक सरकार आराम से भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था पर पर्दा डालती रहेगी। बता दें कि जाप सुप्रीमो करीब साढ़े तीन महीने से दरभंगा डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती है।
इसके पहले उन्हें वर्षो पुराने एक केस में मधेपुरा कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजा था। यहां से तबीयत के बाद उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था। तब जाप सुप्रीमो यादव यही पर इलाजरत है।
Be First to Comment