Press "Enter" to skip to content

#BIHAR के विभिन्न जे’लों में एक साथ छा’पेमारी, #MUZAFFARPUR केंद्रीय का’रा में सिम तो जहानाबाद में मिले 5 मोबाइल 

PATNA (ARUN KUMAR) : मंगलवार अहले सुबह गृह विभाग के निर्दे’श पर बिहार के सभी जेलों में एकसाथ छा’पेमारी की गई. बिहार में बढ़ रही आप’राधिक घटनाओं के बीच का’रा महानिदेशक मिथिलेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे प्रदेश के जेलों में अहले सुबह एक साथ छा’पेमारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ़्फ़रपुर, जहानाबाद और सुपौल छोड़कर अन्य जेलों में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी में जेलों के सभी वार्डों और सेल तक में सघन तलाशी अभि’यान चलाया गया. छापेमारी के दौरान एक सिम कार्ड, 14 पुड़िया गां’जा, 2 चा’कू, खैनी का डिब्बा, गुटखा बरा’मद किया गया है, जिस सम्बन्ध में मिठनपुरा थाना में प्राथ’मिकी द’र्ज की गई है. मुज़फ़्फ़रपुर केंद्रीय कारा में आप’त्तिजनक सामान बरा’मद  होने से जे’ल की सुर’क्षा व्यवस्था एक बार फिर से सवा’लों के घेरे में है. गृह विभाग के दिशा निर्दे’श पर खुदीराम बोस केंद्रीय का’रा में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी में पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार और जिला के सभी शहरी व ग्रामीण थाना पुलिस, क्यूआरटी, महिला पुलिस ब’ल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस ब’ल शामिल थे. जिलाधिकारी ने जे’ल में सिम, गां’जा व चा’क़ू की बराम’दगी पर कहा है की जे’ल में सिम व मा’दक पदार्थों का मिलना गंभी’र विषय है, उन्होंने बताया की सिम समेत अन्य आप’त्तिजनक वस्तुए बराम’दगी मामले में जे’ल प्रशासन से लि’खित रि’पोर्ट मांगी गई है. जहानाबाद जिले के काको स्थित मंडल का’रा में चली छा’पेमारी अभियान के दौरान तला’शी में पांच मोबाइल और चार्जर बरा’मद किया गया है. कारा महानिदेशक के निर्दे’श पर छा’पेमारी दल में डीएम नवीन कुमार, एसपी मीनु कुमारी, एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सुपौल मंडल का’रा में मंगलवार अहले सुबह को डीएम महेन्द्र कुमार और एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में छा’पेमारी की गयी. इस दौरान जे’ल के सभी वार्डों की बारी- बारी से तला’शी की गयी. छापेमारी के दौरान मोबाइल, चार्जर और 3600 रुपया नगद बरा’मद किया गया. इसके अलावा किसी भी वार्ड या बं’दी के पास से कोई आप’त्तिजनक सामान बरा’मद नहीं हुआ. एसपी मनोज कुमार ने बताया कि अहले सुबह साढ़े 3 बजे से 6 बजे तक पांच अलग-अलग टीम बनाकर अधिकारियों ने तला’शी अभि’यान चलाया. इसमें छह दर्जन से अधिक महिला और पुलिस के जवान शामिल थे. अचानक पड़े छा’पा से बं’दियों में हड़कं’प रही. अधिकारियों ने जे’ल हॉस्पि’टल भी घूमे और वहां भर्ती छह मरी’जों के बारी में जे’ल उपाधीक्षक रामानुज कुमार से जानकारी ली. इसके बाद सुरक्षा सहित अन्य बिं’दुओं पर चर्चा की. खासकर जेल चहारदीवारी की ऊँ’चीकरण, सीसीटीवी कैमरा और का’रापाल के बारे में विस्तृत पूछताछ की. मौके पर सदर एसडीएम मनीष कुमार, एसडीपीओ कुमार इन्द्रप्रकाश, एएसडीएम अंनत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. किशनगंज मंडल का’रा परिसर में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी अभि’यान में एसडीएम, एसडीपीओ सहित दर्जनों पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे. छा’पेमारी के दौरान मंडल कारा में किसी प्रकार की कोई आप’त्तिजनक सामग्री बरा’मद नहीं हुई है. गया के सेंट्रल जे’ल में छा’पेमारी दल में डीएम, एसएसपी, एसडीओ व अन्य अधिकारी  में की गई सघ’न तला’शी अभियान के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरा’मद नहीं हुआ. अररिया में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अग’वाई में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ब’ल ने मंगलवार की अहले सुबह अररिया जे’ल में छा’पेमारी की. करीब 45 मिनट तक चली छा’पेमारी में जेल के हर वार्ड की सघ’न जां’च की गई. छा’पेमारी में कोई भी आप’त्तिजनक सामान बरा’मद नहीं होने की बात अधिकारियों ने कही. सहरसा मंडल का’रा में  डीएम और एसपी के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी में कुछ भी आप’त्तिजनक सामान नहीं बरा’मद हो सका. बांका जेल में एसडीओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में अहले सुबह 2 घंटों तक चली छा’पेमारी में कुछ भी आप’त्तिजनक सामान नहीं मिला. जमुई मंडल का’रा में एसपी, डीडीसी और एसडीएम के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी में नहीं मिला कोई आप’त्तिजनक सामान. खगड़िया डीएम के नेतृत्व में मंडलका’रा में की गई छा’पेमारी में कोई आप’त्तिजनक सामान नहीं मिला. उधर गया सेंट्रल जे’ल में भी डीएम, एसएसपी, एसडीओ और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में छा’पेमारी की गई, जहाँ कोई भी आप’त्तिजनक सामान बरा’मद नहीं हुआ है. सीवान और हाजीपुर मंडल का’रा में भी छा’पेमारी की गई.
 
 
 
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *