कंक’ड़बाग के अशोक नगर रोड नम्बर 12 के पास स्थित एक निजी अस्प’ताल के डॉक्टरों पर मरीज का कि’डनी निकालने का आरोप लगा है जैसे ही यह ख’बर आस’पास के मोहल्ले में फैली लोगों ने अस्पताल के समक्ष जमकर हं’गामा किया और आरोपी डॉक्टर को गिर’फ्तार करने की मांग की गई बताया जाता है कि बेगूसराय का 18 वर्षीय युवक मोहम्मद मुहाजिर पथरी का ऑप’रेशन कराने उस अस्पताल में गया था। हंगामा कर रहे परिजनों के साथ भा’कपा माले नेता रणविजय कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में किडनी निकालने के आ’रोपी डॉक्टरों की तत्काल गिर’फ्तारी हो हंगामा होते देख मोहल्ले की एक अन्य महिला शकुंतला देवी भी वहां पहुंची उस’ने भी डॉक्टर पर किडनी निका’लने का आ’रोप लगाया हं’गामा होते देख डॉक्टर दंप’ति वहां से नि’कल गए कंक’ड़बाग थाने की पु’लिस वहां पहुं’चकर लोगों को शांत कराया पी’ड़ित बच्चे को पाटलि’पुत्र के एक निजी अस्प’ताल में इलाज के लिए भर्ती करा’या गया है माले नेता रणविजय ने बताया कि अगर डॉक्टर दं’पति की गिर’फ्तारी नहीं होगी तो वह अस्प’ताल के समक्ष धर’ना देंगे। डॉक्टर की गि’रफ्तारी की मांग कर रहे युव’कों ने अस्प’ताल को सील कर जांच करने की मांग प्र’शासन से की है।

पटना:- कंक’ड़बाग के डॉक्टर पर लगा कि’डनी चो’री का आ’रोप, हंगामा
More from ASSAMMore posts in ASSAM »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from NatureMore posts in Nature »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »
Be First to Comment