रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में ती’सरे व अंतिम चरण का चु’नाव प्रचार समाप्त हो चुका है। दो दिनों के बाद मत’दान की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। आरो’प कि इस चुनाव में भाजपा व तेजस्वी केवल जुमला ही बांटते रहे।
गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में संवा’ददाता सम्मेलन में उपेन्द्र ने कहा कि तेजस्वी यादव 10 लाख रोजगार देने की बात कर रहे हैं। ऐसा कहकर वे युवाओं के भावनाओं के साथ खेल रहे है। बिहार में बेरोज’गारों की फौज है और 10 लाख को नौ’करी ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। देश में 23 प्रति’शत तो बिहार में 42 प्रतिशत बेरोजगारी है। इस हिसाब से पांच-छह करोड़ लोग बेराज’गार है। पढ़े लिखे युवा 52 प्रतिशत के करीब हैं। इसमें से ढाई करोड़ लोग बेरोजगार हैं। इतनी बड़ी बेरोज’गारी में भी तेजस्वी युवाओं के साथ म’जाक कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में शि’क्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, दवाई, कमाई व सुनवाई की जरूरत है। हमारी सर’कार बनी तो लघु उद्योग, कुटीर उद्योग का बढ़ावा देंगे तो लोगों को बाहर जाने की जरू’रत नहीं पड़े। सरकारी और प्राईवे’ट स्तर पर भी उद्योग का बढ़ावा देंगे तो कमाई होगा और सरकार का ख’जाना बढ़ेगा। पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की ओर से ओवैसी का हाथ-पांव काटे जाने के बयान की निंदा करते हुए कहा कि चु’नाव आ’योग इस पर संज्ञान ले और अविलंब एफआईआर हो। ऐसा नहीं होने पर हम सड़क पर आं’दोलन करेंगे।
Be First to Comment