Press "Enter" to skip to content

बिहार विधानसभा चुनाव: जीतन’राम मांझी ने साधा नि’शाना, चिराग-तेज’स्वी का है आंतरिक गठबं’धन

पूर्व मुख्’यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरो’प लगाया है कि लो’जपा प्रमुख चिराग पासवान और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच आंत’रिक ग’ठबंधन है। जनता इस बात को समझ चुकी है।

 

तेजस्वी यादव को रा’घोपुर से जिताने के लिए ही चिराग ने अपना प्रत्या’शी वहां उतारा है। पर, उनकी यह कोशि’श नाकाम होगी। श्री मांझी ने रविवार को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने चिराग को जंगल’राज का हनुमा’न बताया और कहा कि जितनी भी कोशिश कर लें उनके सपनों को जनता चक’नाचूर कर देगी।

 

बिहार विधा’नसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए चु’नाव प्रचा’र का शोर रविवार की शाम को थम गया है। कुल 1463 उम्’मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की प्रत्या’शी शामिल हैं। इस चरण में 623 निबंधि’त गैर मान्यता प्राप्त दलों से तो 513 निर्दलीय प्रत्’याशी चुनाव में अपना भाग्य आज’मा रहे हैं।

 

जिन चुनाव क्षेत्रों में चार बजे तक मत’दान होना है वहां रविवार की शाम चार बजे और जिन क्षेत्रों में छह बजे तक मत’दान होना है वहां शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार स’माप्त हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समा’प्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्य’क्तिगत जन’संपर्क के माध्यम से ही अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर सकेंगे। सभी प्रकार की चुना’वी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि, दृश्य एवं श्रव्य माध्’यम से होने वाले चु’नाव प्रचार पर तत्का’ल प्रभाव से रोक लग गई।

 

आठ निर्वा’चन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही होगा मतदान

दूसरे चरण के आठ नि’र्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मत’दान होगा। इनमें नेता प्रतिप’क्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का चुनाव क्षेत्र राघो’पुर भी शामिल है। जबकि शेष 86 निर्वा’चन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक म’तदान का समय निर्धा’रित है। दूसरे चरण में महारा’जगंज में सबसे अधिक 27 प्रत्या’शी और दरौली (सु) में सबसे कम 4 प्रत्याशी चुना’व मैदान में हैं। मत’दाता की संख्या के आधार पर सबसे बड़ा विधा’नसभा क्षेत्र दीघा है तो सबसे छोटा चुनाव क्षेत्र चेरिया-बरियापुर है।

 

इस चर’ण में कई प्रमुख नेता चु’नाव मैदान में

इस चरण में भाज’पा कोटे से दो मंत्री पटना साहिब से नंद किशोर यादव व मधु’बन से राणा रणधीर सिंह, कुम्हरार से विधान’सभा में सत्तारुढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, जदयू कोटे से नालं’दा से श्रवण कुमार, चेरिया बरि’यारपुर से पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, नेता प्रति’पक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सहित अन्य प्रमु’ख नेता चुनाव मैदान में हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *