पंजाब एंड सिंध बैंक में अप्रेंटिसशिप के 158 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए भारतीय युवाओं से आवेदन मांगे हैं। निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 माह है।

मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की स्थानीय भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा। विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें।

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। आयु की गणना 1 मार्च, 2025 के आधार पर होगी।

Be First to Comment