मोतीपुर में बैंक लूटने के मामले में कुख्यात पूतना को दबोच लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र मधुरापुर ओझा टोला से की गयी है। वह गिरफ्तारी के डर से फरार था। वह मोतीपुर में वर्ष 2020 में बैंक ऑफ इंडिया से 13.53 लाख रुपये की लूट में फरार था।

बिहार एसटीएफ ने पूतना से पूछताछ करने के बाद उसे मोतीपुर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके ऊपर मुजफ्फरपुर, बेगूसराय के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई कांड दर्ज हैं।

मोतीपुर के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 17 फरवरी 2020 की दोपहर 3:15 बजे बाइक सवार छह अपराधी पहुंचे थे। अपराधी नकाब व मफलर से चेहरे ढके थे। एक अपराधी अपने कान में इयरफोन लगाये हुए था।

बैंक मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल सटाकर सभी कर्मियों को उसने बंधक बना लिया। कैश काउंटर में रखे 13 लाख 53 हजार 810 रुपये उसने लूट लिए। अपराधियों ने दो-तीन ग्राहकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया था। पुलिस इस कांड में चार अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


Be First to Comment