बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 19 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर रिजल्ट को डाउनलोड किया जा सकता है।

BCI ने बताया कि सात प्रश्न हटाने के बाद फाइनल रिजल्ट 100 की बजाय 93 प्रश्नों के आधार पर तैयार किया गया है। इसके चलते पासिंग मार्क्स में भी बदलाव किया गया है। पासिंग मार्क्स की बात करें तो सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 45% यानी 42 अंक अनिवार्य हैं। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए 40% यानी 37 अंक आवश्यक है।




Be First to Comment