विधायकों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार हर साल उन विधायकों को दिया जाएगा जिनकी सदन में उपस्थिति होगी। साथ ही, विधायकों का बहस में उत्कृष्ट योगदान औक उनके बेहतर आचरण को भी देखा जाएगा। इस पुरस्कार की घोषणा दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के समापन सत्र में की है।

इस संबंध में विजेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधा है। लिखा है,’ पिछली सरकार में विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधायकों को प्रोत्साहित नहीं किया जाता था, लेकिन अब यह परंपरा बदली जा रही है। हमने निर्णय लिया है कि हर वर्ष सदन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधायक को ‘Best MLA of The Year’ के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।’
Be First to Comment