Press "Enter" to skip to content

सेल्‍फी ले रहे यु’वक को ध’क्‍का देने पर राजद की स’फाई- तेजस्‍वी ने हेली’कॉप्‍टर से ब’चाने के लिए हटा’या था

बिहार विधानसभा चुना’व में धुआंधा’र प्रचार में जुटे तेजस्‍’वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चारों से भीड़ से घिरे तेजस्‍वी सेल्फी लेने की को’शिश कर रहे एक युवक को खुद पक’ड़ककर हटा रहे हैं। वीडियो को लेकर विरोधि:यों के निशा’ने पर आए तेजस्‍वी याद’व और राजद ने अब इस पर स’फाई दी है। राजद का कहना है कि हेलीकाप्‍’टर के बेहद करीब आ गए युवक को बचा’ने के लिए तेजस्‍वी ने धक्‍का दिया था।

 

यह भी पढ़ें: तेज’स्वी के हेली’कॉप्टर के पास जुट रही भीड़ से RJD को इस बात की आशं’का, चु’नाव आ’योग पहुंचा मामला

 

गौरतलब है कि राजद ने चुना’व आयो’ग से शिका’यत की है कि तेजस्‍’वी की सभा’ओं में उनके हेलीका’प्‍टर के पास सुर’क्षा न होने के चलते भीड़ जुट जाती है। कई बार लोग हेलीका’प्‍टर के बेहद करीब आ जाते हैं। तेजस्‍वी ने कहा कि अपनी सभा’ओं में आए लोगों की सुरक्षा के लिए वह खुद को जिम्‍मे’दार मानते हैं। हेलीका’प्‍टर के पास भीड़ का जुटना ठीक नहीं है।

 

चुना’व आ’योग से की है शिका’यत

स्‍टॉर प्रचारक के तौर पर तेजस्वी एक दिन में 12 से 13 जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। उनकी रैलियों में जमक’र भीड़ इकट्ठा हो रही है। सुरक्षा व्यव’स्था में कमी के कारण रैली में जुट रहे लोग उनके हेली’कॉप्टर तक पहुंच जा रहे हैं। तेजस्वी की सुर’क्षा को लेकर आरजेडी ने चुना’व आ’योग को पत्र लिखा है। वहीं युवा राजद ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव की सुरक्षा के साथ जान’बूझकर खिलवा’ड़ किया जा रहा है।

 

युवा राजद के आधिका’रिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है और लिखा है, ‘नेता प्रति’पक्ष तेजस्वी यादव की सुर’क्षा के साथ जान बूझकर खिल’वाड़ किया जा रहा है! आसानी से लोग न सिर्फ हेली’पैड तक पहुंच रहे हैं बल्कि हेलीकॉ’प्टर से छेड़’छाड़ भी कर पा रहे हैं, जो प्राण’घातक भी सिद्ध हो सकता है! भीड़ हटा’ने में समय जाने के कारण चुनाव प्रचार भी धीमा हो रहा है!’ युवा राजद द्वारा शेयर किए गए इस में साफ देखा जा सकता है कि सभा स्थल के पास बनाए गए हेली’पैड में बड़ी संख्या में लोग घुसे हुए हैं। वे हेली’कॉप्टर को छू रहे हैं और उसके साथ फोटो करा रहे हैं। इन्हीं सब को देख’ते हुए आरजेडी अब तेजस्वी की सुर’क्षा को लेकर चिं’तित हो गई है।

 

यह भी पढ़ें: भीड़ में घिरे तेजस्वी, से’ल्फी ले रहे यु’वक को खुद पकड़ कर भगाया,

 

इससे पहले आरजेडी के राज्’यसभा सांसद मनोज झा ने भी इस मुद्दे पर चुनाव आयो’ग को पत्र लिखकर तत्काल कार्र’वाई की मांग की थी। मनोजा झा ने मुख्य निर्वा’चन अधिकारी को संबो’धित करते हुए लिखा है कि मैं आपके ध्यान में लाना चाहूंगा कि बिहार विधा’नसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ज’नसभा में मंच के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यव’स्था नहीं रहती है। उनके लिए बनाए गए हेलीपैड के पास भी पर्याप्’त सुरक्षा बल नहीं होते। मनोज झा ने बतायाा है कि पायलट ने भी शिका’यत की है कि हेलीपै’ड और हेलीकॉ’प्टर के पास भीड़ को नियं’त्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दयनी’य रहती है। भीड़ कभी भी बैरिके’ड्स तोड़कर हेलीपैड में घुसकर हेली’कॉप्टर को नुक’सान पहुंचा सकती है या उड़ान भरते समय कोई हाद’सा हो सकता है। आरजेडी सांस’द ने पत्र के माध्यम से मुख्य निर्वा’चन अधिकारी से इसके लिए अ’विलंब संबं’धित अधिकारी को प्राथ’मिकता के साथ निर्देश देने का आग्रह किया है।

कुछ दिन पहले ही लखी’सराय में तेजस्वी यादव की सभा में बे’काबू भीड़ पर पुलिस को लाठी चलानी पड़ी थी। वहां भी लोग बैरिके’ड्स तोड़कर प्रतिबं’धित एरिया में दाखिल होने लगे थे। इसी के बाद सुरक्षा बलों को मजबूरन लाठी’चार्ज करना पड़ा और काफी मशक्’कत के बाद भीड़ को काबू किया गया।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *